itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

Kawasaki Ninja को धूल चाटने लांच हो रही है :Triumph Daytona 660 जानिए क्या खासियत |

आज हम बात करने जा रहे है Triumph Daytona 660 बाइक की जो की दमकदार फीचर के साथ मार्किट में अपनी पकड़ बनाये हुए है ,फीचर और लुक में ये काफी शानदार दिखती है ,जो की अच्छी अच्छी बाइक्स को टकर देने वाली है,
सूत्रों से पता चलता है की यह बाइक Kawasaki Ninja को टकर देने वाली है ,आज हम बात करेंगे इसके फीचर प्राइस और लांच की ,तो पूरी जानकारी के बने रहे इस आर्टिकल में आपको कही और जाने की जरुरत नहीं है |

Triumph Daytona 660

Triumph Daytona 660 Specifications

Daytona 660 फीचर देखे तो इसमें आपको मिलता है 3 राइड मोड रेन ,रोड,और स्पोर्ट जो की अलग अलग सड़को पे अलग परफॉमेंस देगा ,इसके साथ इसमें आगे की तरफ शोआ USD फोर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ शोआ मोनोशॉक दिया गया है,ब्रेकिंग लिए इसमें ट्विन 310 mm डिस्क पीछे तरफ सिंगल 220 mm डी डिस्क दिया दिया गया है 14 लीटर का बाइक में फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका वजन 201 किलोग्राम है ,

विवरणमूल्य
चौड़ाई हैंडलबार्स736 मिमी
शीर्ष ऊंचाई (मिरर के बिना)1145.2 मिमी
सीट की ऊंचाई810 मिमी
व्हीलबेस1425.6 मिमी
रेक (Rake)23.8º
ट्रेल (Trail)82.3 मिमी
टैंक क्षमता14 लीटर
वेट वेट201 किग्रा
इंजन का प्रकारलिक्विड कूल्ड, इनलाइन 3-सिलिंडर, 12 वाल्व, DOHC, 240° फायरिंग ऑर्डर
क्षमता (Capacity)660 सीसी
बोर (Bore)74.04 मिमी
स्ट्रोक (Stroke)51.1 मिमी
कंप्रेशन रेशियो12.05
अधिकतम पावर EC70 kW (95PS) @ 11,250 rpm
अधिकतम टॉर्क EC69 Nm @ 8,250 rpm
फ्यूल सिस्टममल्टीपॉइंट सीक्वेंशियल इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल नियंत्रण
एग्जॉस्टस्टेनलेस स्टील 3-इन-1 हेडर सिस्टम, लो सिंगल साइडेड स्टेनलेस स्टील साइलेंसर
फाइनल ड्राइवएक्स-रिंग चेन
क्लचवेट, मल्टी-प्लेट, स्लिप और असिस्ट
गियरबॉक्स6-स्पीड

Triumph Daytona 660 Engine

Daytona 660 में 660 CC इनलाइन ट्रिपल सिलेंडर का इंजन दिया गया है ,जो 11,250rpm पर 95 hp और 8,250rpm पर 69 hp का टॉर्क प्रदान करता है ,6 स्पीड का गियरबॉक्स आपको इसमें मिलता है ,

Triumph Daytona 660 Launch Date in India

Daytona 660 बाइक के लांच के बारे में खबरे आ रही है की यह आज 29/08 /24 को मार्किट में लांच होने जा रही है ,यह मोटरसाइकिल इस साल शुरुआत में लांच किया जाना था लेकिन किसी कारन वास् इसे लांच नहीं किया गया ,लेकिन अब यह जल्द ही आपको भारतीय सड़को पे अपनी दौड़ती देखेगी |

Triumph Daytona 660 Price in India

Daytona 660 बाइक के प्राइस को देखे तो इसका प्राइस kawasaki Ninja 650 or Z650 काफी ज्यादा होने वाला है ;वही इसके प्राइस को इंडियन मार्किट में देखे तो इसका X शोरूम प्राइस 9 लाख रूपए से लेकर 9.50 लाख रूपए तक होने वाली है ,ऐसे में आप इसे लेने की सोच रहे है तो आपकी जेब ढीली होना तय है बॉस |

निष्कर्ष

आज हमने Triumph Daytona 660 के बारे में जाना इस आर्टिकल से ,अगर आपको जानकारी सही लगी और आपको आर्टिकल से कुछ फायदा मिला तो आप कमेंट करके हमें बता सकते है ,इसी तरह की आपको अगर ऑटोमोबाइल के बारे में जानना पसंद है तो आप हमे फॉलो कर सकते है Diwasnews.com पर धन्यबाद |

Author

  • Prakash Singh

    में प्रकाश सिंह 26 वर्षीय,मुझे bike चलना और लिखना पसंद है ,में Diwasnews.com पर में नई लांच बाइक कार स्पोर्ट के बारे में लिखता हूँ ,अपनी जानकारी और रूचि के साथ पाठकों के लिए नयी जानकारी लता हूँ |

    View all posts

Leave a Comment