itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

Oppo F27 5g Review:ओप्पो लेकर आया है ,स्टायलिस और प्रीमियम लुक वाला स्मार्ट फोन क्या है खासियत जानते है |

Oppo F27 5G Review ओप्पो ने यह फोन इंडिया में पिछले बीते 20 अगस्त को लांच कर दिया है | धमाल लुक वाले इस फ़ोन में क्या कुछ खास है ,इसकी परफॉर्मेंस बैटरी लाइफ और स्पेसिफिकेशन के बारे हम जानेंगे |

Oppo F27 5g Review

Oppo F27 5g Review

Oppo F27 5g Review की बात करे तो इसमें 8 gb की LPDDR4X Ram के साथ काफी सारे फीचर देखने को मिलते है ,जैसे की इसकी बिल्ड quality की बात करे तो इसमें Armour Body के साथ बैक साइड में मेटल फिनिश से design है ,जो इसे एक्सीडेंटली केस में फोन को सेव रखता है ,कैमरा की बात करे इसमें बैक साइड में 50 megapixel का प्राइमरी कैमरा दिया गया है ,और फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का सिंगल कैमरा दिया गया है AI के साथ जो इसकी कैमरा क्वॉलिटी को काफी इम्प्रूव करता है | लुक की तरफ देखे तो 7.76 MM की थिकनेस के साथ 187 ग्राम weight होने से यह काफी स्लिम और खूबसूरत दिखाई पड़ता है ,F series ओप्पो की काफी पॉपुलर भी है इंडियन मार्किट में ,और यह IP64 रेटेड है जो इसे पानी और पसीना डस्ट से बचाये रखता है |

Oppo F27 5g Specification

Oppo F27 5g Review

Oppo F27 5g में आपको 6.67 inch की Full HD Supar Amoled Display दी गयी है ,जिसका Refresh Rate 120Hz है और 2100 Nits Peak Brightness को सपोर्ट करता है | बैटरी की बात करे तो इसमें 5000mh की पॉवरफुल बैटरी है ,जो 45W SuperVooc Charging को सपोर्ट करता है | ऑपरेटिंग सिस्टम देखे तो Oppo F27 5g ने इसे ऑपरेट करने के लिए 14 आउट द बॉक्स दिया है ,जिसके ऊपर कंपनी का ColorOS 14 की लेयरिंग है | बाकि फीचर निचे टेबल में दिए गए है |

FeatureDetails
SIMDual-SIM (Nano+Nano)
Operating SystemColorOS 14, based on Android 14
Display6.67-inch Full-HD+ (1,080×2,400 pixels) AMOLED, 120Hz refresh rate, 2,100 nits peak brightness
ProcessorMediaTek Dimensity 6300
RAM8GB LPDDR4X
Primary Camera50MP, f/1.8 aperture
Depth Sensor2MP, f/2.4 aperture
Front Camera32MP, f/2.4 aperture
StorageUp to 256GB UFS 2.2, expandable via MicroSD card
Connectivity5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, GPS, USB Type-C
Battery5,000mAh, 45W SuperVOOC charging (full charge in 44 minutes)
DurabilityIP64 rating (Dust and Splash Resistance)
Biometric AuthenticationIn-display fingerprint scanner
Dimensions7.76mm thickness, 187 grams weight

Oppo F27 5g Mobile Price in India

Oppo F27 5g ने बीते 20 अगस्त को यह स्मार्ट फोन इंडियन मार्किट में लांच किया है,ऐसे में इसके प्राइस की बात करे तो 8GB RAM 128 Storage की बात करे तो इसका प्राइस 22,999 है , और 8GB 256 Storage का प्राइस 24,999 है ,यह स्मर्टफोन 2 कलर में अवेलेबल है एक एम्बर ऑरेंज और एमरल्ड ग्रीन | यह फोन आप ऑनलाइन सभी स्टोर में मौजूद है ,और इसे आप ऑफलाइन स्टोर से भी परचेस कर सकते हो |

FeatureDetails
Base Model (8GB RAM + 128GB Storage)₹22,999
256GB Variant (8GB RAM + 256GB Storage)₹24,999
Color OptionsAmber Orange, Emerald Green
AvailabilityAvailable on Amazon, Flipkart, Oppo online store, and retail outlets across India
Purchase DateAvailable starting Tuesday

Author

  • Prakash Singh

    में प्रकाश सिंह 26 वर्षीय,मुझे bike चलना और लिखना पसंद है ,में Diwasnews.com पर में नई लांच बाइक कार स्पोर्ट के बारे में लिखता हूँ ,अपनी जानकारी और रूचि के साथ पाठकों के लिए नयी जानकारी लता हूँ |

    View all posts

Leave a Comment