diwas news

Shikhar Dhawan Retirement:गब्बर ने तोडा फैन्स का दिल वीडियो के माध्यम से दिया भावुक सन्देश|

Shikhar Dhawan Retirement

Shikhar Dhawan Retirement क्रिकेट का गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन से इंटरनेशनल और घरेलु क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है ,उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट से वीडियो के जरिये रिटायरमेंट की खबर अपने फेंस को दी| दोस्तों अब ये बात उनके फेंस लिए दिलचस्व रहेगी की वो आगे होने वाले आईपीएल सीजन खेलेंगे या नहीं,हालाँकि उन्होंने वीडियो में ऐसा कुछ नहीं कहा है ,हम इस पोस्ट में शिखर धवन के बारे में और भी जानेगे तो जानकारी के लिए पोस्ट पैर बने रहे|

Shikhar Dhawan Retired From International Cricket

Shikhar Dhawan Retirement टीम इंडिया के लेफ्ट हैंड ताबड़तोड़ ओपनर शिखर धवन ने हाल ही में कुछ घंटों पहले 24/08/24 को अपने शानदार इंटरनेशनल कॅरिअर को विराम दिया है ,उन्होंने वीडियो के जरिये एक भावुक कर देने वाला सन्देश अपने फैन्स को दिया| गब्बर काफी दिनों से टीम इंडिया से बहार चल रहे थे ,ipl में भी वो 5 मैच खेलने के बाद इंजरी का शिकार हो गए और बाकि मैच दर्शक बनके देखने को मजबूर हो गए ,हलाकि उसके बाद टीम की कमान इंग्लैंड के धाकड़ ओलराऊंडर सैम कारन से सम्भाली |

38 साल के शिखर धवन ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 20 oct 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था,जहाँ उन्होंने 85 गेंद पैर 100 की पारी खेली | उन्होंने अपने टेस्ट करियर के डेब्यू में भी 174 गेंद पैर 187 रन बनाये थे ,धवन के अपना आखरी टेस्ट मैच 5 जनवरी 2018 को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था ,लास्ट वनडे मैच 16 फरबरी 2018 को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था ,और लास्ट टी 20 इंटरनेशनल 29 जुलाई 2021 को श्री लंका के खिलाफ कोलम्बो में खेला था |

Shikhar Dhawan Retirement

13 साल के इस करियर को धवन ने विराम दे दिया है ,उन्होंने जो रिटायरमेंट का वीडियो पोस्ट किया उसमे काफी एमोशनल अंदाज में दिख रहे थे , उन्होंने कहा की जिंदगी के जिस मोड़ पे खड़ा हूँ , वह से आगे दखने के लिए बहुत कुछ है ,और पीछे देखूँ तो सिर्फ यादें ,उन्होंने कहा मेरे इस क्रिकेटर करियर में जो खास रहे है ,वो मेरी फैमली मेरी बचपन के कोच Tarak Sinha ,Madan sharma और अपने साथी खिलाडियों का धन्यबाद किया साथ में Bcci को स्पेशल थैंक्स कहा की जिन्होंने मुझे ये ओपोर्चुनिटी दी |

Shikhar Dhawan International Record

38 साल के धवन ने अपने 13 साल के करियर में खूब सुर्खियां बटोरी है ,अब ऐसे में उनके रिकॉर्ड की बात तो होगी ही |
क्रिकेट के गब्बर ने टोटल 269 मैच में 88.45 की स्ट्राइक रेट से 10867 रन बनाये है ,
जिसमे से उनके 7 शतक 5 अर्धशतक टेस्ट में ,वनडे इंटरनेशनल में 17 शतक 39 अर्धशतक और टी20i सिर्फ 11 अर्धशतक है |
कुल मिलाके धवन के इंटरनेशनल में 24 शतक है ,जो उन्हें शतकों के मामले में 9वें स्तान पर बनाये रखती है |

धवन का वनडे करियर काफी शानदार रहा है ,जहाँ उन्होंने 91.35 की स्ट्राइक रेट से 6793 रन बनाये है |

Shikhar Dhawan Career Stats

प्रारूपमैचपारियाँनाबादरनसर्वाधिक स्कोरऔसतगेंदेंस्ट्राइक रेट100s50s4s6sकैचस्टंप
टेस्ट34581231519040.61345866.947531612280
वनडे16716410679314344.11743691.35173984279830
टी206866317599227.921392126.3601119150190
प्रथम श्रेणी12220210849922444.261437259.1325291200
लिस्ट ए302298231207424843.9030671490
टी20 (सभी)334331349797106*32.987816125.3427011082281360
Shikhar Dhawan

गेंदबाजी आंकड़े:

प्रारूपमैचविकेटरनऔसतसर्वश्रेष्ठ गेंदबाजीइकोनॉमीओवरमेडनकैचस्टंप
टेस्ट34554182/302.002.8599.300
वनडे167
टी2068
प्रथम श्रेणी1222981422/3047.332.8599.300
लिस्ट ए3022722492/2227.665.4930.200
टी20 (सभी)334648661/716.508.2512.000
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan IPL Record

धवन ने नवंबर, 2004में प्रथम श्रेणी कैरियर की शुरुआत दिल्ली के लिए की। धवन आईपीएल में हैदराबाद ,दिल्ली ,मुंबई ,पंजाब ,और डेकन चार्जेस इन 5 टीमों का प्रतिनिधित्वा कर चुके है ,
धवन के पास आईपीएल में बैक तो बैक 2 शतक लगाने का रिकॉर्ड है ,और सबसे जायदा चौके लगाने का रिकॉर्ड है |
धवन आईपीएल में विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर है |
उन्होंने 221 मैच में 127.14 के स्ट्राइक रेट से 6769 रन बनाये है |
धवन ने हैदराबाद के साथ एक आईपीएल ख़िताब भी जीता है |

Author

  • में प्रकाश सिंह 26 वर्षीय,मुझे bike चलना और लिखना पसंद है ,में Diwasnews.com पर में नई लांच बाइक कार स्पोर्ट के बारे में लिखता हूँ ,अपनी जानकारी और रूचि के साथ पाठकों के लिए नयी जानकारी लता हूँ |

    View all posts
Exit mobile version